आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे ब्लैक डे क्या है (what is black day in India on 14 Feb) तथा ब्लैक डे क्यों मनाया जाता है (why we celebrate black day) और ब्लैक डे कब मनाया जाता है (when is black day in India)? तो चलिए बात करते हैं 14 फरवरी को क्या है black day के बारे में।
What Is Black Day In India On 14 Feb | ब्लैक डे 14 Feb भारत में क्या है?
What is black day in India on 14 Feb: इस वर्ष पुलवामा में हुए आतंकी हमले के 5 साल हो गए हैं। (14 फरवरी को क्या है black day) 14 फरवरी 2019 का दिन सारे भारतवासी के लिए गमगीन था। उस दिन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकी ने पुलवामा में CPRF के काफिले में 40 जवान विस्फोटक लेकर जा रहे थे तभी एक वाहन ने टक्कर मार दी थी। उसे हमले की वजह से हमारे भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। (why 14 Feb is black day for India) 14 फरवरी दोपहर 3:00 बजे के करीब सारे देश में मातम का माहौल छा गया था हालांकि भारत ने इस हमले का 12 दिन में ही बदला ले लिया था।
14 फरवरी 2019 के दिन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी ने नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) को टक्कर मार कर देश को काफी नुकसान पहुंचाया था। पुलवामा (why 14th Feb is black day for India) में पाकिस्तान को समर्थित जैश-ए-मोहम्मद की आत्मघाती हमलावर के द्वारा सीआरपीएफ को निशाना बनाकर जो हमला किया गया था उसमें भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। उस समय सीआरपीएफ (CRPF) के 78 बसें थी। उसे अटैक के होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी बड़ा मतभेद हो गया था।
अगर आप सभी को पता हो तो उस समय सीआरपीएफ के लगभग 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर के लिए निकले थे। परंतु भारत ने इस हमले से हुए 40 जवानों के मौत को ऐसे ही नहीं जाने दिया था बल्कि 12 दिनों के अंदर ही पाकिस्तान से बदला ले लिया था। (why 14 February is black day for India) 14 फरवरी को हुए हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट एयरस्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को मार गिराया था। आतंकी हमले के बाद हमारे भारत के जवानों को नजदीक के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ।
14 फरवरी (why 14 Feb is a black day) के दिन इस मौके पर सारे जवान शहीद हो गए थे। इस घटना को अंजाम देने वाले हमलावर का नाम आदिल अहमद डार, सज्जाद भट्ट, मुदसिर अहमद खान आदि जैसे आतंकवादियों के हाथ थे। जिन्हें बाद में भारत की सेना ने मौत के घाट उतार दिया था। उसे हमले में हुई मौत की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने की थी जिसमें उसने 13000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट से तैयार की। संयुक्त राष्ट्र और दुनिया भर के कई देशों ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की थी और आतंकवाद के खिलाफ हो रहे लड़ाई में भारत का साथ भी दिया था।
When Is Black Day In India | भारत में ब्लैक डे कब है?
When is black day in India: 14 फरवरी के दिन को भारत में पहले वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता था लेकिन उस दिन को अब भारत देश में ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन (what is black day in India) भारत देश के वीर जवानों के साथ घटी ऐसी पूरी घटना थी जिसे हम भारतवासी कभी नहीं भूल पाएंगे उस घटना ने सभी भारतवासी के दिलों को दहला दिया था।
(what is black day in India on 14 Feb) 14 फरवरी 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले ने भारत के 40 सीपीआरएफ जवानों को मौत (which day is black day in India) के घाट उतार दिया था। जिसकी वजह से भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देकर पाकिस्तान से बदला लिया था।
Why We Celebrate Black Day | ब्लैक डे क्यों मनाया जाता है?
Why We Celebrate Black Day: ब्लैक डे यानी कि काला दिन इसलिए मनाया जाता है (when black day is celebrated in India) क्योंकि उसे दिन 40 घरों में मातम पसर गया था उस एक दिन में पूरे भारत को दुखी कर दिया था। हर भारतवासी की आंखों में आंसू थे (when is black day celebrated in India) 14 फरवरी 2019 उस दिन हमारे भारत के 40 जवान अचानक से शहीद हो गए थे। (why is black day celebrated) हमारा भारत देश और हमारे भारत में रहने वाले भारतवासी उस दिन को कभी नहीं भूल सकते हैं। हमारे देश के हर भारतवासी के दिल में हमेशा उन जवानों की शहादत रहेगी।
उस दिन (why black day is celebrated in India) हुए आतंकी संगठन ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक बहुत बड़ी घटना को अंजाम दिया और विस्फोटक भरे वाहन से हमारे सीआरपीएफ की गाड़ी में काफी तेज टक्कर मार दी। उस टक्कर से हुआ विस्फोट इतना तेज था कि गाड़ी के परखच्चे तक कई 100 मीटर दूर गिरे हुए थे और हमारे कई जवानों के टुकड़े हो गए थे। इस (why black day is celebrated) अटैक के बाद जैश-ए-मोहम्मद की ओर से एक वीडियो डाला गया जिसमें उन्होंने इस हमले की जिम्मेदारी खुद पर ली।
आदिल अहमद डार जो कि सुसाइड बॉम्बर उसने यह हमला किया। (why black day is celebrated on 14 Feb) जाँच करने पर पता चला कि वह कश्मीर का रहने वाला था और उसका परिवार 2018 से गायब हो चुका था। यह हादसा इतना बड़ा था कि हमारे देश के हर भारतवासी के हाथ में टीवी, मोबाइल, न्यूज़ पेपर थी जिसमें बदला लेने का इंतजार हो रहा था। आखिर (when we celebrate black day) 12 दिन बाद यानी की 26 फरवरी 2019 को हर भारतवासी का गुस्सा शांत हो गया क्योंकि भारत ने पाकिस्तान से पुलवामा अटैक का बदला ले लिया।
हमारे भारत देश (why do we celebrate black day) की इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में एयरस्ट्राइक की जिसकी वजह से पाकिस्तान के आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तान फिर भी शांत नहीं हुआ और उसने वापस एयर स्ट्राइक की जिसकी वजह से हमारे देश के जवान पायलट Abhinandan Varthaman पाकिस्तान की सीमा में जा गिरें। परंतु हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (what is black day in India on 14 Feb) सरकार ने उन्हें 1 मार्च 2019 को रिलीज करवा लिया। हमारे पायलट Abhinandan Varthaman उस दिन भारत आ गए और उन्हें सरकार ने वीर चक्र से सम्मानित किया।
और पढ़ें:-
शिवाजी महाराज की मृत्यु कैसे हुई?
लाल बहादुर शास्त्री को भारत रत्न कब मिला?
नारी शक्ति पर निबंध हिन्दी में
लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय