Prashant Kirad Biography In Hindi | प्रशांत किराड बायोग्राफी इन हिंदी

 

Prashant Kirad Biography In Hindi

Prashant Kirad Biography In Hindi: हेलो, आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे (Prashant Kirad Biography In Hindi) प्रशांत किराड के बायोग्राफी के बारे में। प्रशांत किराड एक भारतीय युवा शिक्षक है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे प्रशांत किराड कौन है, उनकी उम्र क्या है, उनकी शिक्षा क्या है तथा उनके नेटवर्क के बारे में तो चलिए बिना समय गंवाए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं। 


Also See>>>>


 दिगराज सिंह राजपूत बायोग्राफी 


अलख पांडे बायोग्राफी


सुमित्रानंदन पंत का साहित्यिक परिचय


Prashant Kirad Biography In Hindi | प्रशांत किराड बायोग्राफी इन हिंदी 

Prashant Kirad Biography In Hindi: प्रशांत किराड अपने छात्रों को शिक्षा में आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। जैसे माता-पिता या गुरु एक अच्छे शिक्षक होते हैं जो बच्चों को हर परेशानी से निकलने में मदद करते हैं ठीक उसी तरह प्रशांत किराड भी बच्चों को हमेशा आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। JEE और NEET जैसी परीक्षा को भी वह आसानी से पार करा देते हैं। वह एक बहुत ही अनुभवी और कुशल शिक्षक हैं।


(Prashant Kirad Biography In Hindi) प्रशांत किराड की वजह से आज सारे बच्चों को सही मार्गदर्शन मिल पाता हैतथा हर बच्चे अपने लक्ष्य तक पहुंचने का सपना देख पाते हैं। वह एक शिक्षक के रूप में नहीं बल्कि ‘प्रशांत भैया’ के नाम से मशहूर है। प्रशांत  किराड ने लाखों छात्रों को JEE और NEET जैसी परीक्षाओं में सफलता दिलाई है। यही वजह है कि आज दुनिया के सारे छात्र उन्हें अपना सबसे अच्छा गुरु मानते हैं। 


Prashant Kirad Biography In Hindi 

पूरा नाम

प्रशांत किराड

पेशा

यूटूबर, बिजनेस मैन

जन्म

1996

राष्ट्रीयता

भारत

शौक

यात्रा, घुड़सवारी

वैवाहिक स्थिति

अविवाहित

विवाद

कोई नहीं

वेतन

10 लाख

उँचाई

5.7”

वजन

60 किग्रा


Who Is Prashant Kirad | प्रशांत किराड कौन है? 

चलिए जानते हैं (who Is Prashant Kirad) प्रशांत किराड कौन है? प्रशांत किराड एक युवा तथा भारतीय शिक्षक है। सिर्फ इतना ही नहीं वह एड-टेक के संस्थापक भी हैं। वह एक काफी अच्छे उच्च श्रेणी के प्रेरक वक्ता है तथा युवा उद्यमी भी हैं। वह ‘ExHub’ के संस्थापक और सीईओ हैं। ‘ExHub’ में वह JEE और NEET प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी सभी छात्रों को कराते हैं। 


आपको बता दे कि प्रशांत किराड ‘एक्सपी हब स्टार्टअप’ और यूट्यूब चैनल के संस्थापक हैं। वह ज्यादातर जूनियर छात्रों को तथा JEE और NEET के के छात्रों के लिए ‘प्रशांत भैया’ के नाम से मशहूर है। उनका ऐसा एक भी शिक्षा और मार्गदर्शन का वीडियो यूट्यूब पर मौजूद नहीं है जिस पर उन्हें 2 से 3 दिनों के अंदर लाखों व्यूज ना मिले हो। 

Prashant Kirad Age | प्रशांत किराड की उम्र क्या है?

(Prashant Kirad Birth) प्रशांत किराड का जन्म (Prashant Kirad Age) 1996 में हुआ था। उनका जन्म राजस्थान के ऐवर शहर में हुआ था। उनका परिवार मध्यम वर्गीय परिवार था। प्रशांत किराड ने ऐवर में स्थानीय स्कूल से पढ़ाई की थी जिसका नाम था ‘सेंट एंसलम्स स्कूल’ वह हमेशा से ही पढ़ाई में बहुत ही ज्यादा तेज तथा प्रतिभाशाली थे। 


उन्होंने अपना हायर सेकेंडरी स्कूल खत्म होने के बाद JEE की तैयारी शुरू कर दी थी। प्रशांत किराड ने पहली बार में ही JEE की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी और फिर दिल्ली के नेताजी सुभास इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.टेक के पढ़ाई को पूरा कर लिया।

Prashant Kirad Education | प्रशांत किराड शिक्षा 

जैसा कि हमने आप सभी को बताया कि प्रशांत किराड (Prashant Kirad Education) ने राजस्थान के ऐवर में ‘सेंट एंसलम्स स्कूल’ से पढ़ाई की थी। वहाँ जब उनकी पढ़ाई पूरी तरह से खत्म हो गई तब वह उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दिल्ली आ गए। उन्होंने दिल्ली में ‘नेताजी सुभास इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी’ से कंप्यूटर साइंस लिया और उसमें अपना बी.टेक पूरा किया। 

Prashant Kirad Family | प्रशांत किराड का परिवार 

चलिए जानते हैं प्रशांत किराड के परिवार (Prashant Kirad Family) के बारे में। प्रशांत किराड का जन्म राजस्थान के ऐवर में एक निम्न हिंदू जाति में हुआ था। उनका परिवार हिंदू है तथा निम्न जाति का है। अभी उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन है। उन्होंने अपने माता-पिता और बहन का नाम अभी किसी को नहीं बताया है इसलिए उस बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है। 

Prashant Kirad Wife | प्रशांत किराड पत्नी

जैसा कि हमने आपको बताया (Prashant Kirad Birth) प्रशांत किराड का जन्म 1996 में राजस्थान के शहर एवर में हुआ था। अभी के समय में उनकी उम्र 27 वर्ष है। अभी तक उनकी (Prashant Kirad Wife) शादी नहीं हुई है वह अविवाहित है। अगर उनका किसी के साथ अफेयर है तो यह बात किसी को नहीं पता जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट करेंगे। 

His Journey As An Educator | शिक्षक रूप में प्रशांत किराड की यात्रा 

Prashant Kirad Biography In Hindi

आपको बता दे कि प्रशांत किराड (Prashant Kirad Biography In Hindi) ने दिल्ली के ‘नेताजी सुभास इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी’ से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक पूरा किया था। इसके बाद उन्होंने एक निजी कंपनी में एक कर्मचारी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और घर वापस चले आए। 


घर वापस आने के बाद उन्होंने देखा कि छात्रों को JEE और NEET की परीक्षा में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी कोई लाभ नहीं मिल रहा। छात्र अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं तब उन्होंने सोचा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में हर छात्र को JEE और NEET जैसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करवाएंगे। इसके बाद उन्होंने ‘एक्सपहब-प्रशांत किराड’ के नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया। 


अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने के बाद उन्होंने NEET और JEE जैसी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए अलग-अलग तरह की सामग्री बनाना तथा उन्हें प्रकाशित करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे भारत के सभी छात्रों को प्रशांत किराड के चैनल के बारे में पता चला और उनके चैनल पर छात्रों की संख्या बढ़ने लगी। जब छात्रों की संख्या बढ़ने लगी तब उन्होंने अपने चैनल पर पढ़ाना शुरू किया। उन्हें अपने यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ व्यूज और 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स मिले आज उन्होंने यूट्यूब पर सारे शिक्षकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

Prashant Kirad Net Worth | प्रशांत किराड नेटवर्थ 

Prashant Kirad Net Worth: प्रशांत किराड का यूट्यूब चैनल और कोचिंग सेंटर है। जिससे उनके महीने की कमाई 10 लख रुपए हो जाती है। अगर अभी के समय में उनकी पूरी कमाई की बात करेंतो वह 5 करोड़ के ऊपर है। आज के समय में प्रशांत किराड सबसे अच्छे शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं। 

निष्कर्ष

प्रशांत किराड (Prashant Kirad lifestyle) एक करियर काउंसलर है। वह मेंटर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं। आज के समय में वह एनएसआईटी, दिल्ली में अल्मा मटर हैं। अगर हम उनकी योग्यता की बात करें तो उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बी.टेक किया है। उम्मीद है आपको (Prashant Kirad Biography In Hindi) प्रशांत किराड बायोग्राफी पसंद आई होगी ऐसे ही जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट Info In Hindi के साथ जुड़े रहें और इसे बुकमार्क करना ना भूले। धन्यवाद!




Post a Comment

Previous Post Next Post